
सियासत दर्पण न्यूज़,,छोटे से कमरे में चल रहा था जिस्म का कारोबार, अंदर का नाजारा देख पुलिस के उड़े होश, 10 युवतियों को कराया मुक्त,,छोटे से कमरे में चल रहा था जिस्म का कारोबार, अंदर का नाजारा देख पुलिस के उड़े होश, 10 युवतियों को कराया मुक्त
गुजरात में तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी
10 युवतियों को सुरक्षित बचाया गया
स्पा संचालकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ किया
भावनगर: देश में सेक्स रैकेट का कारोबार तेज से फलफुल रहा है। आए दिन अलग अलग राज्यों से देह व्यापार का खुलासा हो रहा है। पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी ये गोरख धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गुजरात पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने 10 युवतियों को छुड़ाया गया, जबकि तीनों स्पा के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानाकरी के अनुसार, मामला ईवा सुरभि कॉम्प्लेक्स का है। जहां पिछले लंबे समय से पुलिस को गैरकानूनी गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी। इसी बीच पुलिस ने शनिवार रात दबिश दी और एक साथ तीन स्पा सेंटरों पर रेड मारी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर का मंजर देखकर अफसर भी हैरान रह गए। छोटे-छोटे केबिनों में ग्राहकों के साथ लड़कियों को पाया गया। जबकि बाहर “स्पा एंड थेरेपी” का बोर्ड लटका हुआ था।
पुलिस ने बताया कि इन जगहों पर लंबे समय से गैरकानूनी गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार रात अचानक दबिश दी गई, तो सारा रैकेट बेनकाब हो गया। इस कार्रवाई में 10 युवतियों को छुड़ाया गया, जबकि तीनों स्पा के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। नीलमबाग पुलिस, घोघरोड पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीमों ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की। ईवा सुरभि मॉल में स्थित अवेदा, ओशन, और आइकॉनिक नामक तीन स्पा सेंटरों में एक साथ रेड की गई। पुलिस को यहां से आपत्तिजनक हालत में कई युवक-युवतियां मिले।