
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,,,सियासत दर्पण न्यूज़,,जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया चीख पुकार से वनांचल दहल गया। सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कबीरधाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया के पास की । बताया जा रहा है घटना करीब शाम पांच बजे की है। रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 महिला और 1 बच्ची की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। पुलिस ने बताया कि सभी कलकत्ता के है और पर्यटक है जो ट्रेन पकड़ने बिलासपुर जा रहे थे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।