सूरजपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,,सूरजपुर के भट्ठापारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की केवल इस बात पर निर्मम हत्या कर दी कि उसने रात का खाना नहीं बनाया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भट्ठापारा निवासी नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह तथा उसकी पत्नी मंगली बाई किराये में रहते हैं। बीते रविवार को करीब साढ़े दस बजे के समीप मंगली एवं उसका पति अतवार दोनों रात में बहुत लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।
पूरी रात शोर-शराबा सुनाई दे रहा था। वहीं दूसरे दिन सुबह देखा कि अतवार घर से कहीं जा रहा है, उसकी पत्नी मंगली बाई सुबह के 9 बजे तक उठी नहीं है। तब वह अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ उसके कमरे पर गई तो देखा कि मंगली बेहोशी की अवस्था में पड़ी हुई है। तत्काल पड़ोसियों के मदद से उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। वहीं मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह पिता रामरती उम्र 38 वर्ष निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि पत्नी ने रात में खाना नहीं बनाया था। इससे नाराज होकर मारपीट कर हत्या की है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।








