
जगदलपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दशहरा में मुरिया दरबार के मंच से मार्च 2026 तक माओवाद के समूल खात्मे की चेतावनी और आत्मसमर्पण की अपील के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बस्तर में सक्रिय माओवादी संगठन की माड़ डिविजनल कमेटी ने अब सशस्त्र संघर्ष छोड़ने की घोषणा की है। डिविजनल सचिव सणीता के हस्ताक्षर से जारी बयान में कहा गया है कि यह निर्णय पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू के नेतृत्व में लिया गया, और माड़ डिविजन इसका पूर्ण समर्थन करता है। इससे पहले उत्तर बस्तर और गढ़चिरौली डिविजन भी इसी दिशा में बयान जारी कर चुके हैं।