
दुर्ग:(सियासत दर्पण न्यूज़) दुर्ग के नयापारा पंचशील नगर में पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान शिवपारा दुर्ग निवासी अनिल यादव (35) के रूप में की गई है। अनिल शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर से निकला था और शनिवार की सुबह घर वालों को उसकी मौत की खबर मिली। इस दौरान मृतक की पत्नी उसका घर पर इंतजार करती रही। पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था, लेकिन यह वारदात हो गया। घटना की सूचना मिलत ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।