
जशपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ के जशपुर में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम अमन लकड़ा है। आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसा, शादी का झांसा देकर युवती से करीब 1 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी का जब मन भर गया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पीड़िता बीए की छात्रा
घटना थाना पत्थलगांव क्षेत्र की है। 13.10.25 को थाना पत्थलगांव की एक 20 वर्षीय पीड़ित ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कॉलेज में बीए की छात्रा है और वर्तमान में कंप्यूटर का कोर्स कर रही है। 4.6.2024 में वह अपनी रिश्ते की दीदी की शादी में पत्थलगांव आई हुई थी। समारोह में गांव में रहने वाला अमन लकड़ा भी पहुंचा था। अमन ने पीड़िता ने बातचीत की। इस दौरान आरोपी अमन लकड़ा ने युवती को बोला कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। छात्रा आरोपी अमन लकड़ा के झांसे में आ गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने उसी दिन प्रार्थिया के साथ जबरन अनाचार किया।
एक साल तक अमन ने पीड़िता के साथ अनाचार किया। पीड़िता जब शादी की बात करती तो अमन उसे गुमराह करता रहता था। अब आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। आरोपी की हरकतों से परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
चूंकि मामला महिला संबंधित अपराध से संबंधित होने पर पुलिस के द्वारा तत्काल थाने में आरोपी अमन लकड़ा के विरुद्ध, बी एन एस की धारा 64 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही आरोपी अमन लकड़ा को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।