
जांजगीर, सियासत दर्पण न्यूज़, स्टूडेंट्स से मजदूरी! स्कूल में दीपावली के नाम पर क्लासरूम की कराई गई छात्रों से पुताई, दीपावली के पहले स्कूल में विद्यार्थियों के द्वारा पुताई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पूरा मामला जांजगीर जिले के पामगढ़ विकासखंड के ग्राम डोंगाकोहरौद स्थित आत्मानंद स्कूल का है। जहां दीपावली से पहले विद्यार्थियों से क्लासरूम की पुताई करवाई जा रही है । वायरल वीडियो में बच्चे खुद दीवारों की पुताई करते दिखाई दे रहे है।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद के आत्मानंद स्कूल में दीवाली से पहले छात्रों से क्लासरूम की पोताई कराए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूल के बच्चे खुद दीवारों की रंगाई-पुताई करते दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना जिले में कोई पहली नहीं है। इससे पहले भी स्कूल के बच्चों से साफ-सफाई, बागवानी और श्रम कराए जाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं,जिसमें प्रधान पाठक के इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई भी कलेक्टर के द्वारा की गई थी। मामले के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से मीडिया ने बात की , तो उन्होंने वीडियो की जानकारी होने की पुष्टि करते हुए जांच के निर्देश दिए।
डीईओ ने कहा
वीडियो की जानकारी हमें प्राप्त हुई है, जांच कराई जा रही है,और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।