*14 साल की नाबालिग, सचमुच आत्महत्या कर सकती है, या फिर यह वर्दी के साए में छिपा कोई गुनाह है*

बीजापुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,,जिला मुख्यालय के दारापारा इलाके में एक पुलिसकर्मी के घर में नाबालिग आदिवासी छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान 14 वर्षीय चांदनी कुडियम के तौर पर हुई है, जो भैरमगढ़ की रहने वाली थी. चांदनी छठवीं कक्षा की छात्रा थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि चांदनी की हत्या की गई है और मामले को आत्महत्या का रूप देकर दबाने की कोशिश की गई.

कब हुई थी घटना :घटना 17-18 अक्टूबर की बताई जा रही है. पुलिसकर्मी सुभाष तिर्की के दारापारा स्थित मकान से चांदनी कुडियम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी नीरजा तिर्की ने शव को गोपनीय तरीके से बोलेरो वाहन में रखकर चांदनी के गृहग्राम दुगोली पहुंचाया, जहां परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने की पेशकश की गई.

घर का काम कराने ले गया था पुलिसकर्मी :मृतका के भाई अजय कुडियम ने बताया कि जून महीने में पुलिसकर्मी की पत्नी नीरजा तिर्की अपने रिश्तेदार के साथ उनके घर आई थी और काम और पढ़ाई कराने के बहाने चांदनी को अपने साथ ले गई थी. जब भाई ने विरोध किया तो नीरजा ने कहा कि वह उसकी देखभाल और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगी, लेकिन कुछ ही महीनों में हालात बदल गए.

क्यों लग रहा है मामला संदिग्ध :घटना से एक दिन पहले चांदनी ने अपने भाई अजय को फोन कर बताया था कि वह बहुत परेशान है और घर लौटना चाहती है.उसने ये भी कहा था कि पुलिसकर्मी के घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर कुछ छिपाया गया है और उसके पास कई राज हैं जो वह घर आकर बताएगी. लेकिन अगली सुबह उसकी मौत की खबर आई.अजय ने बताया कि मौत के बाद सुभाष तिर्की और उसकी पत्नी नीरजा गांव पहुंचे और कहा कि मामले को पुलिस तक न जाने दिया जाए. उन्होंने डेढ़ लाख रुपये देकर समझौता करने का प्रस्ताव रखा.लेकिन गांव की एक युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

शव को जलाने का बनाया था दबाव :इससे पहले की पुलिस मौके पर पहुंचती, सुभाष तिर्की और नीरजा शव को लेकर गांव पहुंच गए और जबरन अंतिम संस्कार कराने का दबाव बनाया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बीजापुर अस्पताल भेजा गया. वहां पोस्टमार्टम कराया गया और मामला दर्ज कर लिया गया. मृतका के परिवार ने साफ कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती थी, क्योंकि वह खुशमिजाज और पढ़ाई में रुचि रखने वाली थी. उनका आरोप है कि घर में उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न होता था.

परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की :युवती के भाई अजय कुडियम ने आरोप लगाया है अगर ये आत्महत्या थी, तो फिर पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी ने डेढ़ लाख रुपये देकर मामला दबाने की कोशिश क्यों की? और दफनाने की बजाय उसे जबरन जलाने का दबाव क्यों बनाया गया?” हम मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी सुभाष तिर्की और उसकी पत्नी नीरजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार :बीजापुर कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा के मुताबिक शव का पंचनामा किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है.ग्रामीणों और जन संगठनों ने भी इसे आदिवासी बच्ची के साथ गंभीर अन्याय बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. बीजापुर में चांदनी की मौत अब रहस्य बन गई है, सवाल ये है कि क्या 14 साल की बच्ची सचमुच आत्महत्या कर सकती है, या फिर यह वर्दी के साए में छिपा कोई गुनाह है.जिसकी जांच होनी बाकी है.

  • Related Posts

    *कोरबा में हुए चर्चित ट्रिपल मर्डर मामले का पुलिस ने किया खुलासा,,आरोपी गिरफ्तार,,, अशरफ मेमन की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।?*

    कोरबा,,सियासत दर्पण न्यूज़,कोरबा जिले में हुए चर्चित ट्रिपल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा किया इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने तांत्रिक समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।…

    *शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का शैक्षणिक अवलोकन,, शाज़िया अली खान की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट। बिलासपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के हिंदी, पत्रकारिता एवं संगीत विभाग की छात्राओं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 0 views
    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    *मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी कमांडर पापाराव ढेर*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 0 views
    *मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी कमांडर पापाराव ढेर*

    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 2 views
    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    *साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, व्हॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेज कर रहे ठगी*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 1 views
    *साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, व्हॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेज कर रहे ठगी*

    * बिलासपुर में उड़ानें कम होने से हवाई सफर हुआ महंगा*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 1 views
    * बिलासपुर में उड़ानें कम होने से हवाई सफर हुआ महंगा*

    *रायपुर में टी-20 का शोर*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 1 views
    *रायपुर में टी-20 का शोर*

    You cannot copy content of this page