सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर ब्यूरो चीफ डॉ शाजिया अली की रिपोर्ट।
बिलासपुर।सियासत दर्पण न्यूज़, छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक एवं दीपावली
मिलन समारोह रविवार को सर्किट हाउस बिलासपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से पत्रकार शामिल हुए और संगठन के भविष्य की रूपरेखा पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन जल्द ही सदस्यता अभियान को प्रदेशभर में व्यापक रूप से चलाएगा, ताकि हर जिले और ब्लॉक स्तर तक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जा सके।
महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह भी तय किया गया कि प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आगामी 14 दिसंबर, रविवार को लखीराम ऑडोटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महासचिव पंकज खंडेलवाल ने संगठन की आधिकारिक वेबसाइट बनाने का जिम्मा लिया और घोषणा की कि यह वेबसाइट भी 14 दिसंबर को ही लॉन्च की जाएगी।









