रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी में मेडिकल वेस्ट के लापरवाह निपटान का एक और गंभीर मामला सामने आया है। हेलीपैड के पास खाली पड़ी जमीन पर सैकड़ों की संख्या में पीपीई किट खुले में फेंकी मिली हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर बड़ी मात्रा में पीपीई किट बिखरी देखी, जिसके बाद इस लापरवाही का खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार, ये पीपीई किट कोरोना महामारी के दौरान खरीदी गई हो सकती हैं। मौके पर कई किट पैकिंग सहित पड़ी मिलीं, जबकि कुछ खुले और क्षतिग्रस्त हालात में थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सामग्री काफी समय से यहां पड़ी थी, लेकिन हाल के दिनों में इसकी संख्या और बढ़ती नजर आ रही है।
स्थानीय नागरिकों का दावा है कि इनमें से कुछ पीपीई किट को मेडिकल वेस्ट के साथ जलाने की भी कोशिश की गई है। यदि ऐसा हुआ है तो यह पर्यावरण संरक्षण नियमों और जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का सीधा उल्लंघन है। नियमों के अनुसार मेडिकल वेस्ट को खुले में जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।







