*रामकी कंपनी पर रायपुर निगम ने 5 लाख जुर्माना लगाया*

(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर महापौर मीनल चौबे ने रामकी ग्रुप पर सख्ती दिखाई है। 13 जनवरी को कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 18 लाख की कटौती और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

नगर निगम में हुई समीक्षा बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हड़ताल के एक दिन के कारण करीब 18 लाख रुपए की कटौती रामकी कंपनी के भुगतान से की जाए और इसके साथ ही अतिरिक्त 5 लाख रुपए का जुर्माना भी तत्काल लगाया जाए।

महापौर ने अपर आयुक्त को यह भी निर्देश दिए कि अगर भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही होती है तो अनुबंध पर पुनर्विचार किया जाए। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि जब तक अधिकारी काम से संतुष्ट न हों, तब तक भुगतान की फाइल आगे न बढ़ाई जाए।

बैठक में अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी और रामकी कंपनी के लोकल हेड योगेश कुमार मौजूद रहे। महापौर ने कहा कि रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई तय है।

वहीं, सफाई व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने भी नगर निगम और महापौर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से शहर के कई इलाकों में घर-घर कचरा नहीं उठा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आरोप लगाया कि चार महीने में दूसरी बार रामकी कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल से साफ हो गया है कि निगम प्रबंधन पूरी तरह विफल है।

आकाश तिवारी ने कहा कि दिवाली के समय भी कंपनी के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, तब वेतन विसंगति का मुद्दा सामने आया था। ड्राइवरों का वेतन तो बढ़ा, लेकिन हेल्परों का नहीं, जिससे असंतोष बना रहा।

अब फिर वही स्थिति बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह अति आवश्यक सेवा से जुड़ा मामला है और एक दिन कचरा नहीं उठने से पूरे 70 वार्डों में हालात बिगड़ गए।

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कहीं पीने का पानी नहीं आ रहा, कहीं गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, कहीं नालों का पानी नदी में जा रहा है और अब कचरा उठान भी ठप है।

उन्होंने कहा कि रायपुर में रोजाना 600 से 700 कर्मचारी कचरा उठान में लगे रहते हैं, लेकिन हड़ताल के कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

  • Related Posts

    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़,,, व्हाट्सएप नंबर 9827193215 दो महीनों में अब तक नौ हिंदुओं की हत्या की गई है बांग्लादेश में विदेशों में हिंदू असुरक्षित : विकास उपाध्याय रायपुर,,सियासत…

    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी की बैठक मात्र चाय नाश्ता तक ही सीमित बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    • By SIYASAT
    • January 18, 2026
    • 5 views
    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 18, 2026
    • 3 views
    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 10 views
    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    *स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 5 views
    *स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर*

    *200 करोड़ के फोर्टीफाइड चावल खरीदी में घोटाले का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 11 views
    *200 करोड़ के फोर्टीफाइड चावल खरीदी में घोटाले का आरोप*

    *हत्या के आरोपी की इलाज के दौरान मौत*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 7 views
    *हत्या के आरोपी की इलाज के दौरान मौत*

    You cannot copy content of this page