रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंद इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की ज़िंदा जलकर मौत हो गई।
आग इतनी भयावह थी कि घर के अंदर फंसे बुजुर्ग मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता (70) के रूप में हुई है। बताया गया कि परिवार के अन्य सदस्य मैहर गए हुए थे, जबकि बेटा रोज़ की तरह सुबह काम पर निकल गया था। बेटा घर को बाहर से ताला लगाकर गया था और बुजुर्ग अंदर सो रहे थे। घर के नीचे वाले कमरे में रूम हीटर चालू था। आशंका जताई जा रही है कि रूम हीटर की वजह से ही आग लगी।







