रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) वीरनारायण सिंह स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड टी-20 मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ने बाउंसरों की पूरी सूची पुलिस को भेज दी है और मैच से पहले सभी का आपराधिक रिकॉर्ड जांचा जाएगा। अगर कोई बाउंसर आपराधिक रिकॉर्ड वाला पाया गया, तो इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ शासन और बीसीसीआई को भी दी जाएगी। इससे पहले 3 दिसंबर, 2025 को हुए इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे मैच में कई बाउंसर आपराधिक रिकॉर्ड वाले थे और उन्हें दर्शक दीर्घा के अलावा स्टार खिलाड़ियों के पास भी तैनात किया था।








