दुर्ग। (सियासत दर्पण न्यूज़) उप वनमंडल कार्यालय दुर्ग में पदस्थ उप वनमंडलाधिकारी के साथ गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गाडाडीह निवासी अजय तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना उप वनमंडलाधिकारी कार्यालय परिसर दुर्ग की है।
क्या है पूरा मामला
प्रार्थी धनेश कुमार साहू उप वनमंडलाधिकारी के पद पर उप वनमंडल कार्यालय दुर्ग में पदस्थ है। प्रार्थी के मुताबिक 20 जनवरी को वह दुर्ग स्थित कार्यालय में खड़ा था। दोपहर करीब 3.30 बजे गाडाडीह निवासी अजय तिवारी वहां पहुंचा और प्रार्थी से गाली-गलौज कर उसे देख लेने की धमकी दी।






