सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में फहराया तिरंगा
बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर व एसपी के साथ परेड निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल,नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट -गाइड एवं रेडक्रॉस सहित 10 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।
सांसद श्री अग्रवाल ने समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू, टेकराम वर्मा के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों श्रीमती रेखा आडिल, रमन अग्रवाल, दुलेचंद वर्मा, श्रीमती किरण देवी चौहान का श्रीफल एवं शाल से सम्मान कर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने 49 शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।
मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए वर्धमान विद्यापीठ को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलौदाबाजार को द्वितीय, और स्वामी आत्मानंद एम.डी.व्ही. बलौदाबाजार को तृतीय दिया गया। इसी तरह विभागीय झांकियों में प्रथम स्थान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, द्वितीय जिला पुलिस एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, प्रमोद शर्मा, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।








