रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राडा के ऑटो एक्सपो में 26 जनवरी की शाम को टीवीएस स्टंट शो का आयोजन किया जाएगा। स्टंट शो में पेशेवर स्टंटबाज प्रस्तुति देंगे। इसका आनंद शाम को 5 बजे से लिया जा सकेगा। वहीं फैशन शो का आयोजन होगा जो कि तिरंगा थीम पर रहेगा।
जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है ग्राहकों का
राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। संडे को भारी भीड़ उमड़ी और रिपब्लिक डे की शाम को राडा एक्सपो स्थल पर खास इवेंट का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। राडा के अध्यक्ष श्री रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन श्री मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, श्री जयेश पिथालिया, श्री शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन श्री विवेक गर्ग ने बताया कि मंडे रिपब्लिक डे को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
मौके पर ही एक्सचेंज, फाइनेंस, इंश्योरेंस
रायपुर ऑटो एक्सपो में छत्तीसगढ़ की जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल एवं नवीनतम तकनीक से युक्त नए मॉडलों को देखने, परखने और चुनने का अवसर ही नहीं मिल रहा बल्कि रायपुर ऑटो एक्सपो-2026 में देश के विभिन्न फाइनेंसर एवं बैंक न्यूनतम दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम दरों पर वाहन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं।








