*गाइडलाइन में देरी पर हाई कोर्ट सख्त,शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश दिया*

बिलासपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़)  शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के क्रियान्वयन में हो रही कथित गड़बड़ियों, प्ले स्कूलों की मनमानी और उनके लिए स्पष्ट नियम बनाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया है।

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को नोटिस जारी करते हुए शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने गाइडलाइन तैयार करने में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च की तिथि तय की है। सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग के सचिव को स्वयं पूरे मामले की निगरानी करनी होगी।

कोर्ट ने कहा कि सचिव जिलों के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कामकाज पर नजर रखें और तैयार किए जा रहे दिशा-निर्देशों के संबंध में नया हलफनामा दाखिल करें।

बेंच ने यह भी कहा कि उसे विश्वास है कि सचिव स्वयं अदालत में उपस्थित होंगे। सुनवाई के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने 12 दिसंबर 2025 के पूर्व आदेश के अनुपालन में अपना व्यक्तिगत हलफनामा पेश किया। शपथ पत्र में बताया गया कि राज्य सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 35(2) के तहत विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करने की प्रक्रिया में है।

इस संबंध में विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। शपथ पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि प्ले स्कूलों के लिए नियामक दिशा-निर्देश तैयार करने को लेकर पांच जनवरी 2026 को रायपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी।

इसमें एनसीपीसीआर के दिशा-निर्देशों, नई शिक्षा नीति 2020 और आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप नियम बनाने का संकल्प लिया गया। शिकायतों के निराकरण को लेकर शपथ पत्र में बताया गया कि दुर्ग जिले में आरटीई पोर्टल पर प्राप्त 183 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।

रायपुर जिले में लगभग 157 शिकायतें मिली थीं, जिनका निराकरण कर दिया गया है। वहीं, बिलासपुर जिले में प्राप्त करीब 100 शिकायतों में से 99 का समाधान हो चुका है, जबकि एक शिकायत तकनीकी कारणों से लंबित है। सरकार ने दावा किया कि कोर्ट के 12 दिसंबर 2025 के आदेश का पर्याप्त अनुपालन किया गया है।

हालांकि, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि आरटीई पोर्टल की शिकायतों का तो निराकरण किया गया है, लेकिन सक्षम प्राधिकारी के समक्ष दी गई व्यक्तिगत शिकायतें अब भी लंबित हैं।

डिवीजन बेंच ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिया कि वे शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। अधिवक्ता तारेंद्र झा द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका को भी रिकॉर्ड में लिया गया। आरोप लगाया गया है कि मध्यावधि में छात्रों के प्रवेश प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के बिना ही रद कर दिए गए।

कोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए हस्तक्षेपकर्ताओं को 10 दिनों के भीतर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के समक्ष उपस्थित होने व विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

  • Related Posts

    *राज्यसभा चुनाव में सरोज पांडेय पर अहम जानकारी छिपाने का आरोप*

    बिलासपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) साल 2018 में हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर लगाई गई चुनाव याचिका पर याचिकाकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के 9 गवाहों की गवाही पूरी हो गई है। अब…

    *राजनांदगांव में आक्रोश, रात के अंधेरे में फूंकी कई गाड़ियां*

    राजनांदगांव। (सियासत दर्पण न्यूज़) बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर स्थित मां शीतला माता मंदिर परिसर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटी को आग के हवाले कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे मनरेगा बचाव संग्राम का एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन*

    • By SIYASAT
    • January 30, 2026
    • 3 views
    *रायपुर,,जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे मनरेगा बचाव संग्राम का एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन*

    *राज्यसभा चुनाव में सरोज पांडेय पर अहम जानकारी छिपाने का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 30, 2026
    • 5 views
    *राज्यसभा चुनाव में सरोज पांडेय पर अहम जानकारी छिपाने का आरोप*

    *रायपुर-कोरबा बेल्ट में जमीनों के दामों में तेज़ उछाल*

    • By SIYASAT
    • January 30, 2026
    • 3 views
    *रायपुर-कोरबा बेल्ट में जमीनों के दामों में तेज़ उछाल*

    *ड्राई डे में शराब बिक्री पर कांग्रेस ने उठाए सवाल*

    • By SIYASAT
    • January 30, 2026
    • 4 views
    *ड्राई डे में शराब बिक्री पर कांग्रेस ने उठाए सवाल*

    *रायपुर में दवा अधिकारी के खिलाफ EOW में शिकायत दर्ज*

    • By SIYASAT
    • January 30, 2026
    • 3 views
    *रायपुर में दवा अधिकारी के खिलाफ EOW में शिकायत दर्ज*

    *पूर्व सीएम भूपेश बघेल को गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार*

    • By SIYASAT
    • January 30, 2026
    • 5 views
    *पूर्व सीएम भूपेश बघेल को गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार*

    You cannot copy content of this page