(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में ड्राई-डे के दौरान अवैध शराब की बिक्री करने पर एक्शन हुआ है। आबकारी और पुलिस ने छापेमारी कर अलग–अलग इलाके से 11 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 465 लीटर शराब पुलिसकर्मियों ने जब्त किया है।
आरोपी शराब कहां से लाए? इसका पता अब तक पुलिस अधिकारी नहीं लगा पाए है। रायपुर में शराब सिंडिकेट के कई गिरोह सक्रिय है।
आबकारी–पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर आमानाका इलाके में मंटू साहू, तेलीबांधा इलाके में देव सोनी, गंज इलाके में आकाश सिंह, पुरानी बस्ती में सुभाष सोनकर, उरला में राहुल पाल, खरोरा में डालेश्वर कुमार साहू, मौदहापारा में अमजद खान और कोतवाली में सुरेश बघेल को पकड़ा है।
इसी तरह से प्रदुम तांडी, खमतराई में राजेंद्र अहिरे और श्याम सोनी देवार को शराब के साथ पकड़ा। इन आरोपियों के पास से 465 लीटर से ज्यादा देशी-विदेशी शराब जब्त किया है। आरोपी शराब कहां से लाए हैं? इस बात का खुलासा पुलिस और आबकारी विभाग ने अब तक नहीं किया है।
रायपुर में शराब सिंडिकेट के कई गिरोह सक्रिय है। ये आरोपी सरकारी शराब दुकान से शराब लेकर ओवररेट में बेचते है। पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हो चुका है। आबकारी और रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।







