तिल्दा, रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में खरोरा पुलिस ने ड्राई डे पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 26 जनवरी को ग्राम सारागांव में एक बड़े शराब जखीरे का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें 1000 से अधिक पाव यानि करीब 250 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
पुलिस ने इस मामले में हालेश्वर कुमार साहू और चंद्रशेखर साहू को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1,30,460 रुपए नकद भी बरामद किए गए। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर खरोरा थाना पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें खरोरा निवासी अजय धीवर स्कूटी (क्रमांक CG 04 HQ 2794) से शराब लाकर देता था। अजय धीवर से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
हालेश्वर कुमार साहू (28), ग्राम सारागांव, खरोरा
चंद्रशेखर साहू (21), ग्राम सारागांव, खरोरा
अजय धीवर (21), निवासी खरोरा







