जगदलपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार सुबह न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आइडी पर सुबह करीब 4.30 बजे प्राप्त हुई, जिसमें न्यायालय भवन को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया। एसपी शलभ सिन्हा स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचे। एहतियातन न्यायालय परिसर के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए। वहीं न्यायालय में उपस्थित कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई की गई।
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), डॉग स्क्वॉयड और तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया गया। दस्ते ने न्यायालय भवन, पार्किंग क्षेत्र, रिकॉर्ड रूम, न्यायाधीश कक्ष, बार काउंसिल परिसर सहित आसपास के हर कोने की सघन जांच की।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी मिली थी। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए पूरे परिसर की जांच कराई जा रही है। अब तक की जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। मामले की साइबर और तकनीकी जांच भी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार धमकी भरा ई-मेल किस स्थान से और किस आइपी एड्रेस से भेजा गया, इसकी पड़ताल की जा रही है। साइबर सेल को अलर्ट किया गया है और ई-मेल के स्रोत का विश्लेषण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में बिलासपुर और राजनांदगांव न्यायालय को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें बाद में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था। ऐसे मामलों को लेकर पुलिस किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरत रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक सख्त कर दिया गया है।








