रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ‘गोगो पेपर’ और हुक्का सामग्री के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने गांजा पीने में उपयोग किए जाने वाले करीब 2 लाख रुपए कीमत के रोलिंग पेपर (गोगो पेपर) जब्त किए हैं। इस दौरान COTPA एक्ट के उल्लंघन में 09 दुकानों को सील किया गया, जबकि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला के कड़े निर्देश पर एवं पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर (IPS) के मार्गदर्शन में की गई।







