*भ्रष्टाचार के खिलाफ हर कार्यवाही का विरोध करती है कांग्रेस इसीलिए जनता भी करती है कांग्रेस का विरोध : जितेन्द्र वर्मा*

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट को मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी पर चिंता जताने की बजाय अपनी पार्टी के प्रदर्शन की चिंता करनी चाहिए – जितेन्द्र वर्मा

कांग्रेस के नेताओ ने ही केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग की थी तो अब आंसू क्यों बहा रहे- जितेन्द्र वर्मा

दुर्ग,सियासत दर्पण न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट द्वारा मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप को निराधार और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जो अरविंद केजरीवाल के शराब नीति का विरोध करने के लिए बड़ी-बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने बड़े-बड़े बयान दिए थे। जब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी तब भी कहा था कि यह भ्रष्टाचार का मामला है, मनीष सिसोदिया से किसी को सिंपैथी रखने की जरूरत नहीं है। तो अब क्या हुआ कांग्रेस का स्टैंड क्यों बदल गया? क्या इनके बीच कोई सौदा हुआ है? या फिर कोई लेनदेन हुआ है, जिसके कारण विरोध से अब केजरीवाल के समर्थन में राहुल गांधी पोस्ट कर रहे हैं। सचिन पायलट को इस रुख का जवाब देना चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के तो डीएनए में भ्रष्टाचार रचा-बसा है। आपदा को भी अपने भ्रष्टाचार के लिए अवसर बनाने में कांग्रेस कितनी माहिर है, इसे छत्तीसगढ़ ने पिछले पाँच वर्षों के कांग्रेसी कुशासन में जनता ने देखा-सुना और भोगा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट को मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करने के बजाय लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन की चिंता करनी चाहिए। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत लगाकर भी केवल 52 सीटें जीत पाई थी, जबकि उसका गठबंधन 100 का आँकड़ा तक पार नहीं कर पाया। इस बार तो हालात कहीं अधिक बदतर हैं। श्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हालत काफी दयनीय है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ तो एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। कांग्रेस के दर्जनों विधायक घोटाले के आरोपों में घिरे हुए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेताओं पर सरेआम आरोप लगा रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि इंडी अलायंस पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उस पर गठबंधन के सहयोगी दलों की कारगुजारियां ऐसी हैं कि लगातार उन पर जाँच एजेंसियाँ अपना शिकंजा कस रही हैं। पहले झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर में बड़ी मात्रा में कैश क्या भाजपा ने रखा था? देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बरामद किए गए नोटों को गिनते-गिनते मशीनें तक खराब हो गई लेकिन नोटों का अंबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। नोटों का यह जखीरा वहां के सीएम के संरक्षण के बिना कैसे संभव था? दिल्ली में केजरीवाल और उनके सिपहसालारों ने शराब के मामले में इतना घिनौना खेल खेला कि पहले उपमुख्यमंत्री और अब मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की बारी आ गई। सत्ता लोलुपता की ऐसी शर्मनाक मिसाल कभी देश ने नहीं देखी होगी कि केजरीवाल जेल में रहकर सरकार चलाना चाहते हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर मचे घमासान और अंतर्कलह के कारण बस्तर में नामांकन की तिथि घोषित हो जाने के बाद भी कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। इसी तरह काँकेर, सरगुजा, बिलासपुर और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए भी चुनाव कार्यक्रम और तारीखों का ऐलान हो जाने के बावजूद कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है। कांग्रेस की इससे अधिक दुर्दशा और क्या हो सकती है कि कांग्रेस में प्रत्याशियों के लाले पड़ गए हैं। हर मोर्चे पर कांग्रेस की विफलता, कांग्रेस में व्याप्त असंतोष को अब कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कई मंचों पर प्रदर्शित कर रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो वादा किया था, प्रदेश में सरकार बनते ही अपने 100 दिनों के कार्यकाल में उसमें से अधिकांश वादों को पूरा करके प्रदेश सरकार ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है और जनता के आशीर्वाद से भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतकर लोकसभा में ‘अबकी बार 400 पार’ का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए जन-जन तक पहुँच रहे हैं। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर 400 से अधिक सीटें जीत कर सत्ता में वापसी करने वाली है। कांग्रेस डूबती नाव है, वह अपना पिछला प्रदर्शन दोहरा ले, वही उसकी बड़ी उपलब्धि होगी।

सियासत दर्पण न्यूज़ से सैफिया क़ुरैशी की रिपोर्ट

  • Related Posts

    *अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुर्ग के जेरे एहतमाम 10 रोजा तकरीर (प्रवचन) का आयोजन*

    सियासत दर्पण न्यूज़ दुर्ग की खबर पैगम्बर साहब के वंशज औलादें अली हुजूर ताजुल औलिया हजरत सैय्यद मोहम्मद पीर जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी किछौछा शरीफ आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश…

    *दुर्ग,मनोकामना पूरी करने शख्‍स ने जीभ काटकर भगवान को चढ़ा दी*

    दुर्ग। (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मनोकामना पूरी करने के लिए एक शख्‍स द्वारा भगवान शिव को जीभ काटकर अर्पित करने का आस्‍था या अंधविश्‍वास से जुड़ा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 6 views
    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 6 views
    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 10 views
    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    *फरवरी अंत तक रायपुर एम्स में मिलेगी IVF की सुविधा*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 4 views
    *फरवरी अंत तक रायपुर एम्स में मिलेगी IVF की सुविधा*

    You cannot copy content of this page