रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,होलीका दहन के दिन रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गोलबाजार एवं मालवीय रोड बंजारी रोड चूड़ी लाइन में जनसंपर्क किया।
गोलबाजार की तंग गलियों में अपने बीच युवा नेता को देखकर व्यापारियों में खासा उत्साह दिखा।
आम घरेलू महिला से लेकर छोटे बच्चों ने भी ना केवल शुभकामनाये दी अपितु अपने साथ विकास उपाध्याय की सेल्फी लेने को उत्साहित दिखे।
कई दुकानदार विकास उपाध्याय को देखकर व्यस्त ग्राहकी के बीच दुकान से निकलकर उन्हें खींचकर अपनी दुकान लेकर गये और उनका सत्कार किया।
विकास उपाध्याय ने बताया कि गोलबाजार सहित रायपुर के हर छोटी गली से उनका बालपन का संबंध है। केन्द्र की सरकार की नीतियों से सबसे ज्यादा यही छोटे व्यापारी परेशान हैं। लोगों के उत्साह से उन्हें विश्वास है कि जनता मन से उनको आशीर्वाद देगी, और इस बार रायपुर लोकसभा में परिवर्तन तय है।







