
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़/ बिलासपुर कराते डू एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कैडेट, जुनियर, अन्डर 21, और सिनियर कराते प्रतियोगिता चाटिडीह में आयोजित किया जाएगा यहां से जो कराते खिलाड़ी चयनित किए जायेंगे वह 6-7 अप्रैल को होने वाले राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष कराते इंडिया आर्गनाइजेशन (KIO) के द्वारा राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता उत्तराखंड में होने वाली है इसके लिए जिले व राज्य के कराते खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं इसके लिए जिले में बिलासपुर कराते डू एसोसिएशन का बैठक रखा गया जिसमें श्री हरीशंकर साहू, गणेश निर्मलकर, राजेश सारथी, खेत्रो महानंद, विनय गढ़ेवाल, मोहित यादव, सुरज साहू के साथ कई सिनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।