
गरिमामयी माहौल में पदाधिकारियों की उपस्थिति, समाज सेवा व संगठन की दिशा में जताया संकल्प
बिलासपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,अखिल भारतीय हिन्दू परिषद बिलासपुर द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में शहर व जिले की विभिन्न समितियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन पूर्णतः गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ, जहां परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन की मजबूती और समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे एवं प्रदेश संगठन महामंत्री गणेश तिवारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री उत्कर्ष गरेवाल, प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोंटी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह, जिला मंत्री प्रांजलि मिश्रा, सौरभ कौशिक, गौ रक्षक जिला महासचिव दिव्यदीप सिंह ठाकुर, रोटी बैंक सेवा एवं अखिल भारतीय हिन्दू परिषद के बिलासपुर प्रभारी रितेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सम्मान समारोह के दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने समाज की सेवा, राष्ट्रहित और सनातन संस्कृति की रक्षा को सर्वोपरि बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही समितियों को मिले इस सम्मान को संगठन की शक्ति और जनसेवा की दिशा में प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अखिल भारतीय हिन्दू परिषद के आदर्शों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।