
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,लोक सभा प्रत्याशी भाई देवेंद्र यादव जी आज 7.30 बजे शहरीय ब्लॉक –01 में पदयात्रा करेंगे।
पदयात्रा वार्ड नं 21 राजीव गांधी चौक से प्रारम्भ होकर,ममाज गली होते हुवे सूर्यवंशी मोहल्ला से पंकज सिंह गली से लिटिल फ्लावर स्कूल से सतनाम भवन गली से भाटिया पेट्रोल पंप महाराणा प्रताप चौक से नगर निगम कालोनी से भारतीय नगर होते हूवे आस्था पेट्रोल पंप से यादव मोहल्ला तालापारा मेन रोड हनुमान चौक तैबा चौक में समापन होगा ।