बिलासपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़।चलती कार में बीच सड़क स्टंट करते और मस्ती करते हुए यूवकों को पुलिस ने पकड़ा है। ड्राइवर शराब के नशे में था और गाड़ी में बैठे युवक खिड़की से बाहर निकलकर मस्ती कर रहे थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने करवाई की और सभी युवकों को कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया और चेतावनी दी गई।
17.05.2024 को थाना सिटी कोतवाली को एक विडियो प्राप्त हुआ जिसमें कुछ युवक ईको वाहन में खिडकी से लटककर स्टंट करते, मस्ती करते दिखाई दे रहे थे। विडियो के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने वाहन चालक के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने विडियो फुटेज का अवलोकन कर टेक्नीकल इंटेलिजेंश की मद्द से ईको वाहन नंबर सीजी 10 बी.डी. 5407 का पता किया। वाहन विजय उर्फ मनोज कौशिक पिता बलराम कौशिक निवासी तिफरा बाजार मोहल्ला का होना पाया गया। वाहन चालक का पता तलाश किया जा रहा था कि वाहन रिवर व्यू रास्ते पर जाते मिली, जिसे रोका गया और वाहन चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में गाडी चलाते मिला। वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से दंडित करने दस्तावेज तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। वाहन में बैठे अन्य युवको को उनके भवष्यि को ध्यान रखते हुए कान पकड़कर उठक बैठक करा गया और कठोर समझाईश दी गई।
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ज़िला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट








