
सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से जावेद खान की रिपोर्ट
बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,नशा मुक्ति जागरूकता अभियान,बिलासपुर,कोनी, बिलासपुर से आरंभ होकर करगी रोड कोटा,लोरमी,पेंडरीतलाब बस्ती, मनोहरपुर, अमरटापू,देवरी , मुंगेली, तखतपुर आदि शहर एवं छोटे-छोटे ग्रामों में प्रचार प्रसार करते हुए लिदरी में समापन किया गया, इस अवसर पर जागरूकता अभियान में शामिल हुए
राजमहंत श्री ब्रिज खांडे जी, श्री शेखर बर्मन जी लमेर, श्री पितमबर मेरसा जी गोकुलपुर, सुरेन्द्र कुर्रे जी भरनी, श्री उत्तरा कुमार बंजारे जी भरनी परसदा,श्री अरविंद पात्रे जी कोनी, महंती श्रीमती प्रेममति खांडे जी कोनी आदित्य पात्रे जी बडी कोनी, विजेन्द्र खांडे जी बड़ी कोनी ,आगमन महादेवा जी छोटी कोनी,पवन जी, आर्यन जी ,संजू जी आदि समाज सेवक शामिल होकर प्रचार प्रसार किया गए ।