रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,रायपुर जिला छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) जैसे चिकित्सा सेवा संस्थान में मनोरंजन के नाम पर अश्लील बॉलीवुड थीम/गानों पर हो रहे आयोजन का विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल रायपुर महानगर द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया !
देश में मनोरंजन ओर कॉमेडी के नाम पर जिस तरह से अश्लीलता फूहड़ता परोसी जा रही है। क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है.?

आखिर कैसा भारत और कैसा सुसंस्कृत छत्तीसगढ़ बनाने में लगी हुई है सरकार जिसमे ना तो देश का गौरव और न ही प्रदेश की संस्कृति धरोहर की गरिमा को बनाये रखने में कोई रुचि नही दिखायी देती !
ना ही इन्हें एम्स जैसे इतने बड़े चिकित्सा संस्थान में क्षेत्र में अध्यनरत छात्रों के भविष्य और उनकी एकाग्रता का कोई ख्याल है !
ना भारतीय संस्कृति और ना ही प्रादेशिक संस्कृति सभ्यता- संस्कारों की गरिमा खंडित होने की चिंता !
राज्य व केंद्र में डबल इंजन की सरकार है ,नगर निगम महापौर , विधायक एवं सांसद महोदय भी एक ही राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करते है फिर भी किस तरह से इन सबके नाक के नीचे से मनोरंजन के नाम पर इतने बड़े चिकित्सा संस्थान के परिसर में फूहड़ता और अश्लीलता परोसने का काम किया जा रहा है ,
साथ ही साथ बाहर से ऐसे असभ्य कलाकार को बड़ी धनराशि देकर प्रदेश के लोक-कलाकारों की अनदेखी भी किया जा रहा है , क्या प्रदेश के संस्कृति व कला विभाग का नियंत्रण ऐसे आयोजनों पर नही है !
यदि शासन व प्रशासन 23/11/2025 को एम्स परिसर में होने वाले ऐसे असभ्य आयोजन पर लगाम लगाने में असमर्थ है तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल रायपुर महानगर ,सर्व हिन्दू समाज और स्थानीय कलाकारों के समन्वय से इस आयोजन का अपने स्तर पर विरोध करेगा ! जिसकी पूरी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी !







